रविवार, 24 सितंबर 2017

Vulture

          गिद्ध
 मंदिर  मंदिर बैठे पंडे
मंदिर बाहर   बैठे वृद्ध
राम ढूंढते बन बन भटके
घर के ऊपर फिरते गिद्ध

खुशहाली को खुशी खा गई
 सड़कों पर है बदहाली
दिल्ली से है दूर बहुत
जनता की दीवाली

बड़ा समुन्दर गोपी चन्दर
खेल निगल रही  व्हेल
भूखे नंगे करें कब्बडी
ओलंपिक में फेल

हर धाम पर कोटि देव
हर देव के आगे थाली
जाने कहाँ गईं मढैया
घर के बाहर वाली

हर मंदिर को स्कूल बना दो
पंडों को दो फिर शिक्षा
हाथ तुम्हारे जगन्नाथ हैं
बहुत हो गई भिक्षा

लाख ऊँचे हों गुंबद मीनारें
इक इक कर ढह जाएंगी
कोटि कोटि शिक्षित जनता
भारत का भाग्य बनायेगी
            प्रीति राघव चौहान 






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें