बुधवार, 10 जनवरी 2018

जश्ने आजादी

है आज जश्न आजादी है
है आज जश्न ए आजादी
स्वाधीनता का है दिवस
चल कर लें जश्न ए आजादी
दो बरस आठ माहऔर  दिवस ग्यारह ले लिये
देश मेरा एक है कानून इक  सबके लिए
भीमाने लिखकर संविधान यह मुनादी करवा दी
है आज जश्न-ए-आजादी
है आज जश्न-ए-आजादी
करें नमन हम सर्वप्रथम उन शेरों को उन वीरों को
कांटा जिन्होंने भारती की लिपटी हुई जंजीरों को
  निज वतन की आन पर घर घर ने थी कुर्बानी दी
है आज जश्न-ए-आजादी
है आज जश्न ए आजादी
स्वाधीन भारत  आज है इसे आगे ले कर जाना है
हिंदुस्तानी संस्कृति का परचम जग में फहराना है
हर ओर  इक ये शोर हो  भारत ने जग को रवानी दी
है आज जश्न-ए-आजादी
है आज जश्ने आजादी
                         प्रीति राघव चौहान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें